Udit Narayan की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, भयानक हादसे का वीडियो वायरल

Udit Narayan
ANI
रेनू तिवारी । Jan 7 2025 5:34PM

सिंगर उदित नारायण की बिल्डिंग स्काईपैन में आग लगने की खबर फायर ब्रिगेड को मिली। यह बिल्डिंग मुंबई के अंधेरी के शास्त्री नगर में स्थित है। बिल्डिंग में एक अपार्टमेंट पूरी तरह से आग की चपेट में आ गया। फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में काफी समय लगा।

सोमवार रात करीब 9 बजे नेशनल अवॉर्ड विनिंग सिंगर उदित नारायण की मुंबई स्थित बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। सूत्रों के मुताबिक, बिजली के उपकरणों में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। सिंगर उदित नारायण की बिल्डिंग स्काईपैन में आग लगने की खबर फायर ब्रिगेड को मिली। यह बिल्डिंग मुंबई के अंधेरी के शास्त्री नगर में स्थित है। बिल्डिंग में एक अपार्टमेंट पूरी तरह से आग की चपेट में आ गया। फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में काफी समय लगा।

इसे भी पढ़ें: Kareen Kapoor Khan और उनके बेटे Taimur को दुनिया में लाने वाले Dr. Rustom Soonawala का निधन

आग लगने की वजह क्या थी?

यह आग उदित नारायण की बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर लगी। गौरतलब है कि सिंगर इसी बिल्डिंग की 9वीं मंजिल पर रहते हैं। घर में आग लगने के कारणों की अभी जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि कुछ बिजली के उपकरणों के खराब होने की वजह से यह आग लगी।

इसे भी पढ़ें: Govinda और उनकी पत्नी Sunita Ahuja अलग-अलग घरों में रहते हैं? क्या दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं! इंटरव्यू में हुए खुलासे

उदित नारायण सुरक्षित हैं

सिंगर उदित नारायण के बारे में कहा जा रहा है कि वे सुरक्षित हैं, लेकिन वे इस घटना से सदमे में हैं। कुछ समय पहले सिंगर शान की बिल्डिंग में भी आग लग गई थी, सिंगर शान ने उस घटना के बारे में मीडिया को विस्तार से बताया था। सिंगर शान के परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं, लेकिन अब भी वे आग की घटना को याद करके काफी डर जाते हैं। कई सेलेब्रिटीज ने इस बात पर चिंता जताई है कि मुंबई में लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं।

Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़